शरीर में खून की कमी ने कर दी किडनी में खराबी, मिला आयुर्वेदिक उपचार
अनावश्यक आहार लेने की वजह से अक्सर शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिससे शरीर में तकलीफें बढ़ जाती हैं| ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ, मुझे नहीं पता था कि शरीर में खून की कमी होने से मेरी किडनी डैमेज हो जाएगी| दरसल मुझे इसके बारें में डॉक्टर ने बताया कि जब तक रक्त का प्रवाह सही तरह से किडनी तक पहुचंता है तो शरीर में सब कुछ ठीक होता है, लेकिन जब किसी कारण से शरीर में रक्त की कमी हो जाती है तो वह किडनी तक सही तरह से नहीं पहुँचता तो इसके कारण किडनी में खराबी आने लगती है| वही मेरे साथ हुआ, मेरे शरीर में रक्त की कमी हो गई जिसके कारण मेरी किडनी में खराबी आ गई थी| जिसके कारण मुझे इतनी तकलीफ झेलनी पड़ी जिसका कोई हिसाब नहीं| लेकिन शुक्र है कर्मा आयुर्वेदा के डॉ. पुनीत धवन जी का जिन्होंने मेरा सही इलाज़ किया जिसके बाद आज मैं स्वस्थ हूँ| इसके लिए मैं डॉ. पुनीत धवन जी का धन्यवाद करता हूँ|
Is karma ayurveda fake - karma ayurveda feedback Listen By Farida Khatri
नमस्कार
मेरा नाम पारस श्रीवास्तव है और मैं गुजरात का रहने वाला हूँ| मैं काम के चलते अक्सर अपने
खाने-पीने में ज्यादा ध्यान नहीं देता था| समय पर खाना नहीं
खाना मेरी आदत में आ गया था| उस पर मैं कई बार बाहर की
अनावश्यक चीज़ें खा लेता था| इसके कारण मेरे शरीर में रक्त की कमी हो गई थी| लेकिन इसके कारण मेरी किडनी खराब होगी यह मैं बिलकुल नहीं जानता था| जब मेरी किडनी में खराबी आई तो मुझे पहले-पहले कुछ खास समस्या नहीं हुई
लेकिन बाद में मुझे पेशाब में सफ़ेद रंग होने लगा जो बाद मुझे डॉक्टर ने बताया कि
यह प्रोटीन है जो मेरी पेशाब के रास्ते मेरे शरीर से बाहर निकल रहा है| जिसके कारण
मेरा शरीर कमजोर रहने लगा और मुझे थकान सी रहने लगी| फिर एक
दिन मुझे पीठ में अचानक से बहुत तेज दर्द हुआ जिसके बाद मुझसे उठा-बैठा नहीं जा
रहा था| इसके लिए मैं डॉक्टर के पास गया और मैंने उन्हें कहा
आप मुझे दर्द का इंजेक्शन लगा दो|
डॉक्टर
ने मुझे पूछा पीठ दर्द कब से है और इसके अलावा और कोई दिक्कत तो नहीं है आपको? मैंने कहा हाँ थोड़ा पेशाब में दिक्कत
है, तो उन्होंने कहा कि इसके लिए आप पहले टेस्ट करवा लो उसके
बाद देखते हैं कि परेशानी क्या है? मैंने डॉक्टर के कहने पर
जांच करवाई और उसकी रिपोर्ट आई तो मुझे पता चला कि मेरा हीमोग्लोबिन कम है, मेरे शरीर में खून की कमी है और इस वजह से मेरी किडनी में खराबी आ गई है| मैं थोडा हैरान था कि खून की कमी के कारण किडनी में खराबी? लेकिन अब आ गई
खराबी तो क्या करें| अब मेरा इलाज़ शुरू हुआ जिसमें मुझे शुरुआत में दवाइयां खानी
थी| दवा से कोई असर नहीं हो रहा था जिसके बाद डॉक्टर ने मेरा
डायलिसिस शुरू करवा दिया| डायलिसिस किडनी खराबी का एलॉपथी
उपचार है जो बड़ा ही दर्दनाक है| डायलिसिस का कोई असर नहीं हो
रहा था उल्टा मुझे शरीर में और तकलीफ होने लगी|
अब
मुझे उलटी,
बुखार, शरीर में दर्द जैसी परेशानी हो गई| मुझे डायलिसिस से कोई असर नहीं हो रहा था| डॉक्टर ने मुझे किडनी
ट्रांसप्लांट के लिए कह दिया| लेकिन मुझे समय पर कर्मा
आयुर्वेदा उपचार केंद्र के बारें में पता चला| मैंने कर्मा
आयुर्वेदा से इलाज़ लिया, जहाँ मेरा इलाज़ डॉ. पुनीत धवन जी द्वारा किया गया| उनके कहे अनुसार मैंने समय पर दवा का सेवन किया और खाने में उचित परहेज
किया| जिसके बाद मैं ठीक होने लगा, आज मैं पूरी तरह ठीक हूँ और इसके लिए मैं डॉ.
पुनीत धवन जी का शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मुझे नया जीवन दिया|
Comments
Post a Comment