मूत्र संक्रमण ने कर दी किडनी खराब, मिला कर्मा आयुर्वेदा से उपचार
नमस्कार मेरा नाम अभिराज सिंह है और मैं छतरपुर का रहने वाला हूँ| मेरी किडनी मूत्र संक्रमण के कारण खराब हो गई थी| जिसके बाद मेरे शरीर ने कई सारी समस्यों का सामना किया| मुझे शरीर में इतनी कमजोरी हो गई थी कि मैं ठीक से चल नहीं पा रहा था| मुझसे खाना नहीं खाया जाता था और रात के समय मुझे बार-बार पेशाब जाने की जररूत होती थी| अपनी किडनी खराबी का जिम्मेदार मैं खुद ही था क्योंकि मुझे पेशाब रोक कर रखने की गलत आदत थी| जिसके कारण पहले मुझे पेशाब में संक्रमण हुआ और उसके बाद मेरी किडनी खराब हो गई| मेरी किडनी इतनी खराब थी कि डॉक्टर ने मुझे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कह दिया था| लेकिन तभी मुझे सोशल मडिया के माध्यम से कर्मा आयुर्वेदा उपचार केंद्र के बारें में पता चला| जिसके बाद मैंने यहाँ से इलाज़ लिया और अब मैं ठीक हूँ| इसके लिए मैं डॉ. पुनीत धवन जी को धन्यवाद कहता हूँ जिन्होंने मुझे नया जीवन दान दिया|
dr puneet dhawan karma ayurveda reviews
मेरी एक गलत आदत थी कि मैं समय पर पेशाब नहीं जाता था| जब
मुझे पेशाब लगती थी तो मैं आलस के कारण पेशाब रोक लेता था, जिसके कारण मुझे अक्सर
पेशाब में संक्रमण की शिकायत बनी रहती थी| लेकिन इसके कारण मुझे किडनी में संक्रमण
हो जाएगा मैं नहीं जानता था| मुझे किडनी खराबी की शुरुआत में कोई खास लक्षण
नज़र नहीं आये परन्तु बाद-बाद में मुझे पेशाब में जलन रहने लगी, रात के समय अक्सर
पेशाब ज्यादा होती थी| पेशाब का मन तो करता था लेकिन कई बार पेशाब होती नहीं थी| ऐसी परेशानी होने
लगी तो इसके बाद मैं डॉक्टर के पास गया और उन्हें अपनी तकलीफ बता दी| जिसके बाद डॉक्टर ने
मुझे कुछ जांच के लिए कह दिया| रिपोर्ट आने के बाद मुझे पता चला कि मेरी किडनी में
खराबी है, जिसका कारण पेशाब संक्रमण है| उस दिन मुझे पता
चला कि पेशाब रोकने की आदत किडनी खराबी का कारण हो सकती है| मेरा इलाज़ शुरू हुआ
और डॉक्टर ने पहले मुझे दवा दी|
लेकिन दवा का कोई असर नहीं हो रहा था जिसके बाद डॉक्टर ने
मुझे डायलिसिस के लिए कह दिया| अब मेरा डायलिसिस शुरू हुआ तो मेरे शरीर में और
समस्याएं बढ़ गई| पहले तो सिर्फ पेशाब करने में दर्द और जलन जैसी परेशानी थी
लेकिन अब मुझे शरीर में कमजोर, हाथ-पैरों में सुजन, उलटी जैसा मन और बुखार
जैसी परेशानी होने लगी थी| मेरी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था बल्कि
मुझे शरीर में तकलीफ और ज्यादा बढ़ गई थी| मेरी तबियत में कोई सुधार न देखते हुए डॉक्टर ने
मुझे किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कह दिया| मैं इतनी तकलीफ में था कि समझ नहीं आ रहा था कि
क्या करूं तो मैंने ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो गया था, लेकिन भगवान का शुक्र है
कि मुझे समय रहते कर्मा आयुर्वेदा के बारें में पता चला| मैंने जब यहाँ की इलाज़ की प्रक्रिया
के बारें में सोशल मीडिया से पता किया तो मुझे पता चला कि यहाँ इलाज़ आयुर्वेदिक है|
dr puneet dhawan - karma ayurveda reviews
मैं अपने बड़े भाई के साथ कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल पंहुचा
जहाँ हमें डॉ. पुनीत धवन जी मिले| उन्होंने मेरी रिपोर्ट्स देखी और मुझसे कुछ सवाल
किये जो मेरी सेहत से जुड़े थे| फिर मेरा इलाज शुरू हुआ डॉक्टर ने मुझे कहा कि
मुझे समय पर दवा खानी है और जैसा यहाँ के डायटीशियन बताएं वैसा आहार लेना है| मैंने उनकी बात
मानी और आज मैं स्वस्थ हूँ| इसके लिए मैं डॉ. पुनीत धवन जी का धन्यवाद करता
हूँ जिन्होंने मुझे नया जीवन दिया| मैं तो जीने की उम्मीद ही खो चूका था लेकिन डॉ.
पुनीत धवन जी ने मुझे जीवनदान दिया| धन्यवाद कर्मा आयुर्वेदा और धन्यवाद डॉ. पुनीत
धवन जी|
Comments
Post a Comment