अधिक जंक फ़ूड ने कर दी किडनी खराब, मिला आयुर्वेदिक उपचार
नमस्कार मेरा नाम अर्जुन देव है और मैं मेरठ का रहने
वाला हूँ| मुझे जंक फ़ूड खाने
की बहुत आदत थी, मैं अक्सर बाहर का
खाना खाया करता था| मुझे घर में खाने में कोई स्वाद नहीं लगता था और मेरे इसी अच्छे स्वाद का
भुगतान मेरी किडनी को करना पड़ा| अधिक जंक फ़ूड ने मेरी किडनी में खराबी कर दी जिसके कारण मुझे शारीरिक रूप से
कई तकलीफों का सामना करना पड़ा| मेरी किडनी में खराबी की वजह से मुझे शरीर में इतनी परेशानी होने लगी कि मुझे
समझ नहीं आया कि क्या करूं? जंक फ़ूड का अधिक सेवन करने के बाद मेरी दूसरी एक और
गलती यह थी कि मैंने एलॉपथी इलाज़ लिया| इस इलाज़ ने मेरी हालत और ज्यादा बिगाड़ दी| मैं धन्यवाद करता हूँ कर्मा
आयुर्वेदा के डॉ. पुनीत धवन जी को जिन्होंने मुझे आयुर्वेदिक उपचार से ठीक किया और
आज मैं स्वस्थ हूँ|
मेरा अधिक जंक फ़ूड का सेवन मेरी किडनी के लिए घातक
सिद्ध हुआ| शुरूआती समय मुझे
कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन बाद में मुझे
पीठ में बड़ा ही दर्द रहने लगा| जिसके बाद मुझे उठने-बैठने और खास कर सोते समय
दिक्कत होती थी| मैंने ज्यादा ध्यान
नही दिया क्योंकि मुझे उस वक़्त तक इस बात का पता नहीं था कि पीठ में दर्द होना
किडनी खराबी का एक संकेत है| लेकिन जिस दिन मुझे पेशाब करने से जलन हुई और रात भर में तकलीफ में रहा तो मैं
सुबह होते ही पहले डॉक्टर के पास गया| जब मैंने डॉक्टर को अपनी समस्या बताई तो उन्होंने मुझे कुछ जांच करवाने की
सलाह दी| रिपोर्ट आने के बाद मुझे पता चला कि मेरी किडनी खराब है| डॉक्टर ने बताया कि मेरे जंक फ़ूड खाने का नतीजा यह
हुआ कि मेरी किडनी खराब हो गई|
जिसके बाद डॉक्टर ने मेरा इलाज़ शुरू किया| पहले तो उन्होंने मुझे कुछ दिन दवा दी लेकिन दवा का
कोई खास असर नहीं हो रहा था| जिसेक बाद मेरा डायलिसिस शुरू हुआ और यहाँ से मेरे
इलाज का सबसे दर्दनाक अध्याय शुरू था| एलॉपथी इलाज़ में डायलिसिस सबसे दर्दनाक
प्रक्रिया है, लेकिन आपको बता
दें कि यह कोई उपचार नहीं है| यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका पालन आप तक कर करेंगे जब तक आप जीना चाहते हैं| मुझे डायलिसिस से कोई फयदा नहीं हो था उल्टा अब मुझे
पेशाब में प्रोटीन की मात्रा निकलने लगी थी जिससे मेरा शरीर कमजोर हो गया था| इतनी तकलीफ होने लगी थी कि मुझे अब लग रहता कि मैं जी
नहीं पाउँगा| तभी मुझे फेसबुक के माध्यम से कर्मा आयुर्वेदा उपचार केंद्र के बारें
में पता चला|
जब मैंने यहाँ के उपचार की प्रक्रिया देखी तो मुझे
पता चला कि यहाँ सिर्फ आयुर्वेदिक दवाइयों से इलाज़ किया जाता है| मैं अपने पिता के साथ सीधा कर्मा आयुर्वेदा अस्पताल
पंहुचा| जहाँ हमारी
मुलाकात डॉ. पुनीत धवन जी से हुई| उन्होंने मेरी रिपोर्ट्स देखी और मुझसे मेरी तबियत को लेकर कुछ सवाल किये| जिसके बाद मेरा इलाज़ शुरू हुआ| मुझे 2 हफ्ते में फर्क
नज़र आने लगा, मुझे पेशाब की समस्या कम थी और अब मुझे पीठ दर्द भी कम हो रहा था| मैंने पूरा इलाज़ लिया और आज मैं स्वस्थ हूँ इसके लिए
मैं डॉ. पुनीत धवन जी का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे नया जीवन दिया|
Comments
Post a Comment