हाथ पैरों में आने वाली सुजन को नज़रअंदाज़ करना किडनी के लिए पड़ा महँगा
सलाम मेरा नाम आदिल खान है और मैं लखनऊ का रहने वाला हूँ| कुछ वक़्त पहले मेरी किडनी में खराबी आ गई थी, जिसके कारण मुझे बहुत तकलीफ उठानी पड़ी| मुझे किडनी खराबी की वजह से शरीर में बहुत सारी परेशानियाँ होने लगी थी, समझ नहीं आ रहा था कि एक साथ इतनी सारी परेशानी को कैसे संभालू| हलाकि मुझे इस बात का बिलकुल भी इल्म नहीं था कि मुझे जो परेशानियाँ हो रही है वह किडनी खराबी के कारण हो सकती है| लेकिन जब मुझे पता चला कि मेरी किडनी में खराबी आ गई है तो मैंने इसका लिए इलाज़ लिया| खुदा कसम जब मेरा डायलिसिस हुआ तो मैंने सोचा इससे अच्छा था कि मैं खुदा के पास ही चला जाऊ| इलाज का तो पता नहीं लेकिन शरीर में दिक्कतें और ज्यादा बढ़ गई| फिर मुझे मेरे चाचू ने कर्मा आयुर्वेदा के बारें में बताया| जब मैंने यहाँ से दवा ली तो मुझे कुछ फर्क लगने लगा| मैंने यहीं से अपना इलाज़ करवाया और खुदा की रहमत है कि आज मैं सेहतमंद हूँ| इसके लिए में डॉ.पुनीत धवन साहब को शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने मुझे सेहतमंद कर के मुझे नया जन्म दिया|
मुझे किडनी खराबी के शुरूआती दौर में कुछ समझ नहीं
आया, लेकिन मेरे हाथ पैरों में सुजन होने लगी थी| पर मैंने यह सोच कर ध्यान नहीं दिया कि हो सकता है
काम की वजह से या किसी और कारण से सुजन हो| मैं बस अपने काम में ही लगा रहता था| पर कुछ दिनों से मुझे पेशाब करने में दिक्कत महसूस होने
लगी थी| मुझे पेशाब करते
समय दर्द और जलन होती थी| मैं इस बात को अनदेखा नहीं कर सकता था क्योंकि मुझे इसके
कारण रात के समय नींद नहीं आती थी| मैं अपनी इस दिक्कत के लिए डॉक्टर के पास गया, जहाँ मैंने डॉक्टर साहब को अपनी तकलीफ बताई तो
उन्होंने मुझे कुछ जांच की सलाह दी| मैंने उनकी बात मान कर जांच करवाई और जब मेरी जांच की रिपोर्ट आई तो मेरे तो
पैरों से ज़मीन ही निकल गई जब मुझे पता चला कि मेरी किडनी खराब हो गई है| मुझे इस बात का यकीन नहीं हो रहा था कि मेरी किडनी
खराब हो गई है| मैंने जब डॉक्टर साहब से पुछा की क्या कारण है तो उन्होंने बताया
कि आप ज्यादा मसालेदार खाना खाते हैं इसलिए आपकी किडनी खराब हो गई है|
Karma Ayurveda Review
मेरी किडनी इतनी खराब थी कि डॉक्टर साहब ने डायलिसिस
के लिए कह दिया| मेरा डायलिसिस चल
रहा था थ लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ रहा था उल्टा अब मुझे शरीर में कमजोरी, थकान और
बुखार जैसी परेशानी होने लगी थी| मैं अब डायलिसिस नहीं करवाना चाहता था, लेकिन इसके अलावा और कोई इलाज नहीं था| फिर मुझे मेरे चाचू ने कर्मा आयुर्वेदा दवाखाने के बारें
में बताया| उन्होंने भी इसका
पता कहीं से चला था, जब उन्हें इसका पता चला तो वह मुझे कर्मा आयुर्वेदा लेकर गए| जहां हमारी मुलाकात जनाब डॉ. पुनीत धवन जी से हुई| उन्होंने मेरी रिपोर्ट्स देखी और मुझसे मेरी तकलीफ
से जुड़े कुछ सवाल किये जिसके बाद मेरा इलाज़ शुरू हुआ| मुझे अपने इलाज़ के दौरान सिर्फ कुछ दवा खानी थी और
खाने में कुछ परहेज करने थे| मैंने डॉक्टर साहब की सभी बातें मानी और मुझे कुछ सप्ताह के बाद खुद में
फर्क लगने लगा| मैंने डॉक्टर साहब की सभी बातों को ध्यान रखा
और अब मैं पूरी तरह सेहतमंद हूँ| इसके लिए मैं जनाब डॉ.
पुनीत धवन जी को जितने बार शुक्रिया अदा करूं कम है| आज मैं
ठीक हूँ तो सिर्फ कर्मा आयुर्वेदा के जनाब डॉ. पुनीत धवन जी के कारण|
Comments
Post a Comment